Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UK Visa: युवा पेशेवर योजना के तहत तीन हजार भारतीयों को ब्रिटेन जाने का मिलेगा वीजा, सुनक सरकार ने लगाई मुहर

India-UK Young Professionals Scheme भारत के युवाओं को ब्रिटेन जाकर पढ़ने और काम करने का अवसर दिया जा रहा है। ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना (India-UK Young Professionals Scheme) के तहत तीन हजार भारतीय युवाओं को ब्रिटेन जाने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को ब्रिटेन जाने और वहां के अनुभव को प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 20 Feb 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना के तहत तीन हजार भारतीयों को मिलेगा वीजा (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना (India-UK Young Professionals Scheme) के तहत तीन हजार पात्र भारतीयों के लिए वीजा उपलब्ध कराए जाएंगे। ब्रिटेन सरकार ने इसकी घोषणा की है। इस योजना के तहत 18 से 30 वर्ष के बीच के भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में दो साल तक रहने और काम करने की अनुमति देती है। इसमें एंट्री बैलट सिस्टम से लिया जाता है।

भारतीय युवाओं को मिलेगा अवसर

बता दें कि नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने नई योजना के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जारी करते हुए कहा कि यह 18-30 वर्ष की आयु के बीच भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक बेहतरीन अवसर है।

यह भी पढ़ें- Pakistan: सत्ता का सुख चाहती है बिलावल की पार्टी पीपीपी, यहां फंस रहा पेच; नवाज की तरफ से आए प्रस्ताव को किया खारिज