Interim Budget: म्यूचुअल फंड्स पर यूलिप के समान टैक्स लगाने, ईएलएसएस की तरह डेट लिंक्ड सेविंग स्कीम शुरू करने का सुझाव
अंतरिम होने के नाते बजट से बहुत ज्यादा उम्मीदें तो नहीं हैं लेकिन फाइनेंस सेक्टर टैक्स के मोर्चे पर और कुछ नीतिगत मामलों पर राहत की उम्मीदें कर रहा है। देश में तेजी से बढ़ रही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इक्विटी फंड के लिए यूलिप के समान टैक्सेशन की मांग कर रही है वहीं बीमा कंपनियां सरकार से प्रीमियम पर लागू जीएसटी में कमी लाने की उम्मीद लगाए बैठी हैं।
प्राइम टीम, नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट अगले सप्ताह पेश हो जाएगा। अंतरिम होने के नाते इस बजट से बहुत ज्यादा उम्मीदें तो नहीं हैं, लेकिन फाइनेंस सेक्टर टैक्स के मोर्चे पर और कुछ नीतिगत मामलों पर सरकार से राहत की उम्मीदें कर रहा है। देश में तेजी से बढ़ रही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इक्विटी फंड के लिए यूलिप के समान टैक्सेशन की मांग कर रही है, वहीं बीमा कंपनियां सरकार से प्रीमियम पर लागू जीएसटी में कमी लाने की उम्मीद लगाए बैठी हैं।