नई दिल्ली, जागरण प्राइम। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एयर क्वॉलिटी अर्ली वार्निंग प्रोटेक्शन सिस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली के लोगों को दमघोंटू प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा में पराली का धुआं पांच गुना तक बढ़ सकता है। वहीं इस धुएं के चलते हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर सात गुना तक बढ़ जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के चलते हवाओं की दिशा बदली है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में जलाई जा रही पराली का धुआं उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर तक पहुंच रहा रहा है। अगले दो दिनों में हवा में इस धुएं का स्तर काफी बढ़ने की संभावना है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक