नई दिल्ली, जागरण प्राइम। पाकिस्तान के पंजाब और पूरे उत्तर भारत में धान की कटाई लगभग खत्म होने को है। ऐसे में पराली जलाए जाने की घटनाएं भी चरम पर हैं। पराली के इस धुएं से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। मंगलवार को हवा में प्रदूषण का स्तर सात गुना तक दर्ज की गया। वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के डिसिजन सपोर्ट सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी लगभग 23 फीसदी तक पहुंच गई। पाकिस्तान, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से निकला धुआं उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर तक पहुंचा और इसे गैस चैम्बर में तबदील कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हवा की स्पीड बहुत कम होने से अगले दो से तीन दिन दिल्ली और एनसीआर की हवा जहरीली बनी रहेगी।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक