उमस भरी गर्मी तोड़ सकती है पिछले सभी रिकॉर्ड, महसूस होगी सामान्य से ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट दिया है। खास तौर पर गंगा की तराई वाले इलाकों पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार सहित हिमालय से लगे कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी महसूस होगी। हाल ही जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस साल भारत के बहुत से हिस्सों में गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
नई दिल्ली, विवेक तिवारी । मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक देश के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट दिया है। खास तौर पर गंगा की तराई वाले इलाकों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, कर्नाटक, बिहार सहित हिमालय से लगे कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी महसूस होगी। हाल ही जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस साल भारत के बहुत से हिस्सों में गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं एक अन्य अध्ययन में IMD के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि भारत में गर्मी के मौसम में पिछले 40 सालों में हवा में आर्द्रता का स्तर 30 फीसदी तक बढ़ा है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा गर्मी महसूस की जा रही है। सामान्य से ज्यादा गर्मी महसूस किए जाने वाले इलाकें में भी 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।