खराब लाइफ स्टाइल से बढ़ रहे किडनी के मरीज, डायलिसिस कराने वालों में आधे कम उम्र वाले
पिज्जा बर्गर कोल्ड्रिंक जैसे फास्ट फूड सिर्फ दिल व कैंसर की बीमारी के ही कारण नहीं हैं बल्कि किडनी डैमेज का खतरा भी बढ़ा देते हैं। नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञों का कहना है कि खराब लाइफ स्टाइल व खानपान से ही डायबिटीज और बीपी के मरीज बढ़ रहे हैं जो किडनी की बीमारी होने का मुख्य कारण है। दुनिया में 850 मिलियन से ज्यादा मरीज किडनी रोग से पीड़ित हैं।
Sandeep Rajwade Thu, 14 Mar 2024 06:10 PM (IST)
संदीप राजवाड़े, नई दिल्ली।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक