प्राइम टीम, नई दिल्ली। सैम बैंकमैन-फ्रायड का नाम तो याद ही होगा। वही SBF जो कभी दुनिया के पांचवें सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज रहे FTX का संस्थापक और सीईओ था। निवेशकों के करीब आठ अरब डॉलर की रकम की धोखाधड़ी के आरोप में वह अमेरिका की जेल में है। वह एक नई वजह से फिर चर्चा में आया है। कहा जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव न लड़ें, इसके लिए सैम उन्हें पांच बिलियन डॉलर यानी करीब 41 हजार करोड़ रुपये का ऑफर देना चाहता था। सैम को लगता है कि ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति बनना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक