भाजपा की तैयारी, केंद्र की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोग बन गए हैं पार्टी का बड़ा वोट बैंक
मोदी सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिये केवल निर्धन तबके के जीवन स्तर में बदलाव लाने का ही काम नहीं किया है बल्कि उनमें भाजपा और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति भरोसा बढ़ाने का भी काम किया है। आज यदि प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हैं तो कल्याणकारी योजनाओं पर बेहतर तरीके से अमल के कारण ही।
भाजपा की ओर से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा यही बता रही है कि उसने इस यात्रा के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। इस योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को परिचित कराना और जो लोग इन योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें इन योजनाओं के दायरे में लाना है।
वैसे तो इस योजना का शुभारंभ करीब एक माह पहले झारखंड में खूंटी से किया गया था, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में यह यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। अब इन पांचों राज्यों में भी इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी कर रहे हैं। इसके जरिये वह लोगों से सीधे जुड़ रहे हैं। वह इसके पहले भी अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते रहे हैं।
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोग भाजपा का एक बड़ा वोट बैंक बन गए हैं। इनमें सभी जाति, पंथ और क्षेत्र के लोग हैं। वास्तव में जो जितना निर्धन है, वह मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने में उतना ही आगे है। इसी कारण मोदी सरकार के विरोधी भी ऐसा कोई आरोप लगाने में सक्षम नहीं कि केंद्र सरकार या फिर भाजपा शासित राज्य सरकारों की योजनाओं को लागू करने में किसी तरह का भेदभाव किया जा रहा है।
मोदी सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिये केवल निर्धन तबके के जीवन स्तर में बदलाव लाने का ही काम नहीं किया है, बल्कि उनमें भाजपा और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति भरोसा बढ़ाने का भी काम किया है। आज यदि प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हैं तो कल्याणकारी योजनाओं पर बेहतर तरीके से अमल के कारण ही।
चूंकि मोदी सरकार अपनी योजनाओं को सफलता से लागू करने में कहीं अधिक सक्षम है इसलिए वह लोगों को यह भरोसा दिलाने में भी समर्थ है कि वह जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। हाल में संपन्न मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के नारे ने इसीलिए असर दिखाया, क्योंकि लोग इसे लेकर आश्वस्त थे कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, उस पर अमल भी करवाएंगे।
केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों में एक बड़ी संख्या महिलाओं की है और इसका एक बड़ा कारण यह है कि अनेक योजनाओं में घर के मुखिया के तौर पर महिलाओं को वरीयता दी जाती है। इससे महिलाओं का न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन तक यह संदेश भी जाता है कि मोदी सरकार उनके हितों के लिए कहीं अधिक सजग है। जब भाजपा जाति, पंथ, क्षेत्र से परे हटकर अपने समर्थक तैयार कर रही है, तब विपक्षी दल जाति और पंथ की परंपरागत राजनीति करते हुए ही दिखाई दे रहे हैं।