स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। पिछले वित्त वर्ष में 21,083 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड रक्षा निर्यात होने से भारत सरकार इस सेक्टर को लेकर उत्साहित है। सरकार ने 16 ऐसे देशों में डिफेंस अताशे की नियुक्ति की है, जहां भारत हथियारों की सप्लाई करता है या जहां संभावनाएं हैं। इसमें पोलैंड आर्मेनिया, जिबूती, पोलैंड, तंजानिया, मोजाम्बिक, इथियोपिया और फिलीपींस आदि शामिल हैं। हालांकि, डिफेंस अताशे की नियुक्ति का फायदा सिर्फ निर्यात तक ही सीमित नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक, डिफेंस अताशे इन देशों के साथ न सिर्फ भारत का सैन्य तालमेल बढ़ाने में मदद करेंगे, बल्कि चीन के बढ़ते प्रभाव से भी निपटने में मदद करेंगे।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक