कूड़ा पर रार/फिलीपींस ने कनाडा वापस भेजा 1500 टन कचरा
World News Update फिलीपींस ने 69 कंटेनरों में भरकर 1500 टन कचरा वापस कनाडा भेज दिया है। इस कचरे को लेकर बीते एक सप्ताह से दोनों देशों के बीच जारी कूटनीतिक गतिरोध का शुक्रवार को अंत हो गया।
मनीला, आइएएनएस। फिलीपींस ने 69 कंटेनरों में भरकर 1500 टन कचरा वापस कनाडा भेज दिया है। इस कचरे को लेकर बीते एक सप्ताह से दोनों देशों के बीच जारी कूटनीतिक गतिरोध का शुक्रवार को अंत हो गया।
फिलीपींस के विदेश मंत्रालय के सचिव टेडी लाकसिन जूनियर ने कचरा वापस भेजे जाने की जानकारी शुक्रवार को ट्वीट के जरिये दी। कचरे से भरे जहाज को राजधानी मनीला के उत्तर में स्थित सुबिक खाड़ी से रवाना किया गया। यह जहाज इस माह के अंत तक कनाडा के वैंकूवर शहर पहुंच जाएगा।
फिलीपींस आरोप लगाता रहा है कि कनाडा ने प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करने के नाम पर वर्ष 2014 में कई टन कचरा मनीला भेज दिया था। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने धमकी भी दी थी कि अगर कनाडा ने इसे वापस लेने से इन्कार किया तो उसके जलक्षेत्र में ही कचरा गिरा दिया जाएगा। कनाडा के पर्यावरण मंत्री के संसदीय सचिव सीन फ्रेजर ने गुरुवार को कहा था कि कनाडा इस कचरे के प्रबंधन को लेकर अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करेगा।