थिम्पू, आइएएनएस। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे ने देश के मौजूदा पीएम लॉटे शेरिंग की गलत फोटो चलाए जाने को लेकर भारतीय मीडिया की लताड़ लगाई है। उनका आरोप है कि कुछ भारतीय मीडिया चैनल्स ने पीएम लॉटे शेरिंग के साथ उनकी तस्वीरों का उपयोग किया। उन्होंने इसे भारतीय मीडिया की बहुत बड़ी चूक बताया है। बता दें कि गुरुवार को हुई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण में भूटान के पीएम को भी न्योता भेजा गया था। जहां इस अवसर पर पहुंचे पीएम लॉटे शेरिंग की गलत फोटो चलाते रहे मीडिया चैनल्स।

पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे इस बात से इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने इस मैटर को ट्विटर पर ले जाना सही समझा। उन्होंने उन कुछ तस्वीरों को साथ लिए ट्वीट किया, 'अगर किसी और देश ने यही गलती की होती और उनके पीएम की गलत तस्‍वीर दिखाई होती तो अब तक भारत की मीडिया अपना गुस्‍सा निकाल चुकी होती।' उन्होंने आगे कहा, 'भूटान भले ही एक छोटा देश है लेकिन वह भारत का एक करीबी पड़ोसी और उतना ही करीबी दोस्‍त है।' इसके अलावा शेरिंग तोब्गे ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए। इनमें, दिखाया गया कि किस कदर भारतीय मीडिया ने भूटान के वर्तमान प्रधानमंत्री लॉटे शेरिंग की जगह शेरिंग वांगचुक की तस्वीर लगाई।

हालांकि, ट्विटर पर पहुंच जाने के बाद मीडिया की ओर से भारतीय यूजर्स ने उनसे माफी मांगी। पूर्व प्रधानमंत्री ने तब प्रधानमंत्री लॉटे शेरिंग की एक तस्वीर ट्वीट की। वहीं, उन्होंने भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स से सपोर्ट और समझने के लिए धन्यवाद भी किया। आपको बता दें कि एक इंग्लिश न्यूज चैनल ने शेरिंग तोब्गे को भूटान का वर्तमान प्रधानमंत्री बताते हुए न्यूज चलाई थी। तो वहीं एक दूसरे मीडिया संस्थान ने भूटान के प्रधानमंत्री लॉटे शेरिंग की जगह शेरिंग वांगचुक की तस्‍वीर शेयर कर दी, जो भूटान की अंतरिम सरकार में बतौर चीफ एडवाइजर शामिल किये गए हैं।