नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। घटती नींद लोगों में कई तरह की बीमारियां बढ़ा रही है। कम सोने के कारण लोगों में डायबिटीज, मोटापा, मानसिक अवसाद, डिप्रेशन, बेचैनी, हाइपरटेंशन और स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो रही हैं। यही नहीं, इसके कारण लोगों में कैंसर का खतरा भी बढ़ रहा है। एम्स ऋषिकेश के हालिया शोध पत्र रिफॉर्म स्लीप हेल्थ :ए नीड टू फोकस ऑन स्लीप हेल्थ पॉलिसी टू रिड्यूस डिजीज बर्डन एंड हेल्थ इक्विटी एंड इक्वलिटी में यह बात बताई गई है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक