नीट आवेदन तारीख बढ़ाने से लेकर समय से पहले रिजल्ट घोषित करने के फैसले तक सबकी जांच जरूरी
देश में प्रवेश परीक्षाओं के लिए होने वाली परीक्षाओं को प्रोफेशनल तरीके से आयोजित करने के लिए भारत सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना की थी। लेकिन यह टेस्टिंग एजेंसी अपने उद्देश्यों में बुरी तरह विफल नजर आ रही है। आइए जानते हैं नीट-यूजी में विवाद क्या है क्यों है और परीक्षार्थियों में विश्वास बहाली के लिए क्या करने की जरूरत है?
स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। देश में शायद ही ऐसा कोई साल होता हो, जब किसी परीक्षा में कुछ गड़बड़ी न हो। लेकिन इस साल नीट-यूजी को लेकर जिस तरह से गड़बड़ियां सामने आई हैं, उसने पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगा दिया है। देश में प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं को प्रोफेशनल तरीके से आयोजित करने के लिए भारत सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना की थी। लेकिन यह टेस्टिंग एजेंसी अपने उद्देश्यों में बुरी तरह विफल नजर आ रही है। आइए जानते हैं नीट-यूजी में विवाद क्या है, क्यों है और परीक्षार्थियों में विश्वास बहाली के लिए क्या करने की जरूरत है?