Arpit Tripathi
पत्रकारिता में नौ वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्ष 2012 अक्टूबर में नवभारत टाइम्स दिल्ली में डेस्क और रिपोर्टिंग से शुरुआत हुई। वर्ष 2012 में दिसंबर में निर्भया कांड के बाद हुए आंदोलन को कवर करने का मौका मिला। वर्ष 2014 जनवरी में अमर उजाला नोएडा में ट्रेनी के पद पर ज्वाइन। नोएडा व दिल्ली डेस्क पर एक वर्ष कार्य किया। 2017 में जूनियर सब एडीटर पर पदोन्नत हुआ। इसके बाद गुरुग्राम डेस्क के इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाली। वर्ष 2016 मार्च में दैनिक जागरण नोएडा में रिपोर्टर के पद पर ज्वाइन किया। नोएडा में बिजली, आयकर, जीएसटी, प्राधिकरण, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आरडब्ल्यूए व अपराध बीट की रिपोर्टिंग का अनुभव रहा। आरडब्ल्यूए की रिपोर्टिंग करते हुए 7एक्स सोसायटी व सेक्टर 137 की सोसायटियों को दैनिक जागरण के साथ जोड़नें में अहम भूमिका निभाई। नोएडा दिल्ली डीएनडी टोल फ्री कराने को लेकर फोनरवा के कार्यों को प्रमुखता से उठाया, जिसका नतीजा रहा कि शहर को लोगों को टोल फ्री की सुविधा मिली। फोनरवा ने इसके लिए दैनिक जागरण आभार जताया था। सेक्टर 137 के नाले की समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिसे टीवी चैनलों ने भी फा
- Location: Noida
- Area of expertise: Indian politics, Sports, Technology, Industrial development Authority
- Language Spoken: Hindi, English
- Honors and Awards: Best Reporter Award Dainik Jagran (Delhi-NCR) 2023, Best Coverage Award for LPG Expo And MotoGP