डिजिटल गोल्ड बना बिटकॉइन; क्रिप्टो समर्थक ट्रंप की जीत, संस्थागत निवेशकों की पसंद ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाया
बिटकॉइन में इतने कम समय में इतनी अधिक तेजी इससे पहले मार्च में दिखी थी। एक कॉइन की वैल्यू 26 फरवरी 2024 को 51724 डॉलर थी और दो हफ्ते बाद 14 मार्च को 73104 डॉलर हो गई थी। तब इसमें 41% इजाफा हुआ था। उसके बाद करेंसी ने इस स्तर को कमोबेश बरकरार रखा था। विशेषज्ञ इस बार भी कुछ ऐसा ही मान रहे हैं।
Sunil Kumar Singh Thu, 14 Nov 2024 08:08 PM (IST)
एस.के. सिंह, नई दिल्ली। पिछले 10 दिनों से रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत गुरुवार को 93,450 डॉलर को पार कर गई। 5 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की खबर आने के बाद महज 10 दिनों में बिटकॉइन की वैल्यू करीब 38% बढ़ चुकी है। इसकी गति को देखते हुए विश्लेषक मान रहे हैं कि जल्दी ही अगर एक बिटकॉइन एक लाख डॉलर का हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक