FTX संस्थापक 25 करोड़ डॉलर के बांड पर जेल से बाहर, दोस्ती टूटने पर हुआ था धोखाधड़ी का खुलासा
क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के संस्थापक सैम बैंकमैन को 10 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है। घोटाला सामने आने के बाद उसे 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे 25 करोड़ डॉलर के बांड पर जमानत मिली है। सैम के माता-पिता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं
एस.के. सिंह, नई दिल्ली। क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के संस्थापक और पूर्व सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड (SBF) को जमानत मिल गई है। कभी दुनिया के पांचवें सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज रहे FTX में घोटाला सामने आने के बाद सैम को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। बहामास में गिरफ्तारी के बाद उसे पिछले बुधवार को अमेरिका लाया गया, जहां न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने गुरुवार को 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) के बांड पर उसे जमानत दे दी। यह अमेरिका का सबसे बड़ा प्री-ट्रायल बांड है। अमेरिका में सैम के खिलाफ सुनवाई 3 जनवरी को शुरू होगी।