प्राइम टीम, नई दिल्ली। जागरण एग्री पंचायत का तीसरा सत्र ‘खेती में इनपुट के बेहतर प्रबंधन के जरिए उत्पादकता बढ़ाना’ विषय पर था। इसमें पैनलिस्ट के तौर पर धानुका एग्रोटेक के चेयरमैन आर.जी. अग्रवाल, एग्रोकेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक डॉ. कल्याण गोस्वामी, आईसीएआर - पूसा के बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा और आईसीएआर - पूसा में स्वॉयल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री विभाग के प्रमुख डॉ. देबाशीष मंडल शामिल रहे। सत्र का संचालन जागरण न्यू मीडिया के एसोसिएट एडिटर विवेक तिवारी ने किया। पैनलिस्ट ने बताया कि किस तरह अच्छे बीज, उर्वरकों और कीटनाशकों के संतुलित इस्तेमाल और मिट्टी की सेहत का ध्यान रख कर उपज और आय को बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर आईसीएआर के वैज्ञानिक डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सरकार बीज निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्लानिंग कर रही है। अगले पांच सालों में देश में बीज क्रांति देखी जा सकती है। पेश हैं पैनलिस्टों से बातचीत के मुख्य अंश :-

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक