नई दिल्ली, विवेक तिवारी। अनियमित बारिश ने फसलों की उपज को प्रभावित किया है। देश के कुछ हिस्सों में हो रही चक्रवाती बारिश ने राहत पहुंचाई हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगले 15 दिन खेती के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में देश के जिन हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है वहां पैदावार सामान्य से ज्यादा होने की संभावना बढ़ी है। वहीं, जिन हिस्सों में कम बारिश से फसलें खराब हो गई हैं, उन इलाकों में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए भारत सरकार की संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और उसके वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को वैकल्पिक फसलों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक