नई दिल्ली। जागरण प्राइम, जागरण न्यू मीडिया की ओर से दिल्ली के होटल द अशोक में “जागरण एग्री पंचायत” का आयोजित किया गया। यहां किसान, एग्री-बिजनेस के लीडर, एग्री-स्टार्टअप और एग्रीकल्चर एक्सपर्ट सहित कृषि से जुड़े सभी हितधारकों ने एक मंच पर आकर खेती को बेहतर बनाने, किसानों की आय बढ़ाने, नए मार्केटिंग चैनल, नई तकनीकी, बेस्ट प्रैक्टिसेस पर बात की। इस कॉन्क्लेव में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आर्गेनिक और प्राकृतिक खेती, एमएसपी सहित उत्तराखंड के किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तराखंड राज्य को बने 25 साल हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने राज्य में 50 फीसदी ऑर्गेनिक खेती का लक्ष्य रखा है। पेश हैं बातचीत के कुछ अंश :-

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक