दो दिन में लोगों ने 25 हजार करोड़ की ज्वैलरी खरीदी, 20 हजार करोड़ के वाहन और अन्य सामान बिके
इस वर्ष धनतेरस के दो दिनों में देश भर में लोगों ने 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की। इसमें ज्वैलरी का व्यापार लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का हुआ। बाकी 20 हजार करोड़ की बिक्री ऑटोमोबाइल कम्यूटर फर्नीचर बर्तन मोबाइल आदि की हुई है।
नई दिल्ली, जागरण प्राइम। इस वर्ष धनतेरस के दो दिनों में देश भर में लोगों ने 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की। इसमें ज्वैलरी का व्यापार लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का हुआ। बाकी 20 हजार करोड़ की बिक्री ऑटोमोबाइल, कम्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान, फर्नीचर, साज-सज्जा के सामान, बर्तन, मोबाइल आदि की हुई है। सोमवार को दिवाली, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 27 अक्टूबर को भैया दूज होने के कारण इन दिनों में भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। आम तौर पर कंज्यूमर गुड्स की 35-40 फीसदी बिक्री त्योहारों में ही होती है, लेकिन 2020 और 2021 कोरोना के साये में बीतने के बाद इस साल लोग पहली बार खुलकर त्योहार मना रहे हैं।