गाजा में आम लोगों के मारे जाने से भड़के खाड़ी देश, अमेरिका हालात बेहतर बनाने के कर रहा प्रयास
हमास के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए इजरायल गाजा पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है। गाजा में अब तक 2300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इनमें एक तिहाई बच्चे हैं। इसको लेकर खाड़ी के देशों में काफी नाराजगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस युद्ध में ईरान सहित अन्य देश शामिल होते हैं तो ये एक महायुद्ध का रूप ले सकता है।
नई दिल्ली, विवेक तिवारी । हमास के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए इजरायल गाजा पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा में अब तक 2300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिनमें एक तिहाई के क़रीब बच्चे हैं। इसको लेकर खाड़ी के देशों में काफी नाराजगी है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन मध्य पूर्व के नेताओं से मिल रहे हैं। इराक़ और सीरिया के दौरे के बाद ईरानी विदेश मंत्री लेबनान और कतर भी जा चुके हैं। उन्होंने इजरायल से गाजा में हमले रोकने की बात कही है और चेतावनी दी है कि अगर लेबनान का हिज़बुल्लाह इस युद्ध में शामिल होता है तो संघर्ष मध्य पूर्व के अन्य इलाकों में फैल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस युद्ध में ईरान सहित मध्य पूर्व के अन्य देश शामिल होते हैं तो ये एक महायुद्ध का रूप ले सकता है। तब मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने में काफी समय लगेगा।