प्राइम टीम, नई दिल्ली। सहारा इंडिया में एक दशक से अधिक समय तक फंसी रहने के बाद इस साल जुलाई से जमा पूंजी वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन, सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन के बाद जमाकर्ताओं को फिर से चिंता सताने लगी है कि कहीं ये प्रक्रिया भी रुक न जाए। रॉय का लंबी बीमारी से जूझने के बाद 75 साल की उम्र में बीती मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया था।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक