2023 के जाते-जाते बाजार में लौटी तेजी, ये नए साल में भी जारी रहने की उम्मीद, सोना और रियल एस्टेट भी भर सकते हैं झोली
विशेषज्ञ नए साल यानी 2024 को निवेश के लिहाज से बेहतर रहने की उम्मीद जता रहे हैं। इसके पीछे अलग-अलग वजहें हैं जो साथ मिलकर सकारात्मकता को बढ़ा रही हैं। शेयर बाजार सोना-चांदी और रियल एस्टेट तीनों सेगमेंट में निवेशकों को नए साल में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है। हालांकि महंगे लोन से मुक्ति नए साल में भी मिलना मुश्किल लग रहा है।
स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। झंझावातों के साथ शुरू हुआ साल 2023 जाते-जाते निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान दे रहा है। बात शेयर बाजार की हो, सोने में निवेश की या फिर रियल एस्टेट की, निवेशकों ने जहां भी पैसा लगाया उन्हें फायदा ही हुआ। निफ्टी ने इस साल में अब तक 15% का रिटर्न दिया है, तो सोने ने एक साल में 18% की तेजी दिखाई है। मकानों की कीमतों में भी औसतन 8-10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाजार के जानकार, साल 2024 को भी निवेश के लिहाज से बेहतर रहने की संभावना जता रहे हैं। हालांकि, ऊंची ब्याज दरों से नए साल में भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। जागरण प्राइम ने सात विशेषज्ञों से निवेश के विभिन्न विकल्पों के साल 2023 में प्रदर्शन और नए साल में उम्मीदों को लेकर बात की।