गांवों में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती और खाद्य प्रबंधन के डिसेंट्रलाइजेशन से होगा किसानों को फायदा
इकोनॉमिक सर्वे 2022-23 के अनुसार देश की 65% आबादी गांवों में रहती है 47% लोगों का जीवन खेती पर निर्भर है। आजादी से अब तक हमने कृषि में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। तब हम आयात पर निर्भर थे आज हम बहुत सी कृषि उपज का निर्यात करते हैं। भारत दूध जूट और दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है। गेहूं चावल और फल-सब्जियों में दूसरे स्थान पर है।
एस.के. सिंह, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जागरण न्यू मीडिया मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से ‘मेरा पावर वोट- नॉलेज सीरीज’ लेकर आया है। इसमें हमारे जीवन से जुड़े पांच बुनियादी विषयों इकोनॉमी, सेहत, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा पर चर्चा की जा रही है। हमने हर सेगमेंट को चार हिस्से में बांटा है- महिला, युवा, शहरी मध्य वर्ग और किसान। इसका मकसद आपको एंपावर करना है ताकि आप मतदान करने में सही फैसला ले सकें। इस नॉलेज सीरीज में बात इकोनॉमी और किसानों की।