दिसंबर में भारतीय बाजार में आया 66 हजार करोड़ से ज्यादा एफपीआई निवेश, इस साल यह रिकॉर्ड भी टूटने की उम्मीद
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दिसंबर में 66 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर दिया जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले दिसंबर 2020 में 62 हजार करोड़ रुपए निवेश कर रिकॉर्ड बनाया था। एफपीआई की चाल बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में एफपीआई की भारतीय बाजारों में जबरदस्त वापसी को निवेशक भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक मान रहे हैं।
Skand Vivek Dhar Wed, 03 Jan 2024 07:26 PM (IST)
स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दो साल से आ-जा रहे विदेशी निवेशकों ने दिसंबर माह में जोरदार वापसी दर्ज कराई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस एक महीने में 66 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर दिया, जो अब तक का रिकॉर्ड है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल ब्याज दरों में कटौती के बाद देश में विदेशी निवेश का यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक