57% मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां 6 माह में उत्पादन क्षमता बढ़ाएंगी, 18% के सामने स्किल्ड कर्मचारी न मिलने की समस्याः सर्वे
फिक्की सर्वे के अनुसार विकसित देशों की इकोनॉमी की रफ्तार कम होने के बावजूद भारत में आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ मोमेंटम बढ़ने का अनुमान है। सितंबर तिमाही में 79% कंपनियों का उत्पादन बढ़ा है 57% कंपनियों ने कहा कि वे अगले 6 महीने में निवेश और विस्तार करेंगी 38% कंपनियों ने कहा कि वे अगले 3 महीने के दौरान नई भर्तियां करेंगी।
प्राइम टीम, नई दिल्ली। आने वाले तीन महीने में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं व्हाइट गुड्स, मेटल और मशीन टूल्स जैसे प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नई भर्तियां निकल सकती हैं। इन कंपनियों की अगले 6 माह में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है, इसलिए इन सेगमेंट की 40 से 57 प्रतिशत तक कंपनियों ने कहा कि वे नई भर्तियां करेंगी। उद्योग चैंबर फिक्की की तरफ से 10 प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए किए गए इस सर्वेक्षण में छोटी-बड़ी 380 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को शामिल किया गया। इनका कुल सालाना टर्नओवर 4.88 लाख करोड़ रुपये है।