FAO Report: शहरी डिमांड के मुताबिक खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ी, लेकिन दूर-दराज के किसानों को इसका लाभ कम
रिपोर्ट में कहा गया है अभी दुनिया की 56% आबादी शहरों में रह रही है। वर्ष 2050 तक यह अनुपात 70% हो जाएगा। शहरीकरण हमारे एग्री फूड सिस्टम को नया आकर दे रहा है। इस सिस्टम में खाद्य उत्पादन से लेकर फूड प्रोसेसिंग उनका वितरण मार्केटिंग और उपभोक्ताओं का व्यवहार सब शामिल हैं। शहरीकरण के साथ खाद्य पदार्थों की मांग और उनकी आपूर्ति तेजी से बदल रही है।
एस.के. सिंह, नई दिल्ली। भारत में खेती में डिजिटल सेवाओं का प्रयोग बढ़ने का सीधा असर फसलों की उत्पादकता पर हुआ है। मोबाइल फोन आधारित एक्सटेंशन (सलाह) सेवा से फसलों की पैदावार में चार प्रतिशत वृद्धि हुई और खेती में इनपुट के इस्तेमाल में 22% सुधार हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की ‘स्टेट ऑफ फूड सिक्युरिटी एंड एग्रीकल्चर’ रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल सर्विसेज से मशीनों तक किसानों की पहुंच आसान होगी और छोटे किसानों की लागत में भी कमी आएगी। डिजिटल टेक्नोलॉजी से ग्रामीण इलाकों में कम खर्च में बड़े पैमाने पर एक्सटेंशन और एडवाइजरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।