जागरण प्राइम, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से महंगाई की काफी चर्चा हो रही है। जुलाई में खुदरा महंगाई 7.44% पर पहुंच गई, जो 15 महीने में सबसे ज्यादा है। इसकी मुख्य वजह है खाद्य महंगाई, जो 11.5% हो गई। अनाज, दाल, सब्जियां, मसाले, मिल्क प्रोडक्ट सबके दाम बढ़े हैं। इसके लिए बहुत हद तक अल नीनो जिम्मेदार है। दरअसल, महंगाई और अल नीनो के बीच सीधा रिश्ता है। भारत में बारिश अल नीनो से प्रभावित होती है। इसके कारण अगस्त में बारिश सामान्य से करीब 33% कम हुई है। इस साल अगस्त तक मानसून की पूरी बारिश भी सामान्य से लगभग 10% कम है। माना जा रहा है कि इसका असर खरीफ यानी गर्मी की फसलों पर होगा। खरीफ की मुख्य फसल धान है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक