नए भारत के कोर्स किए जा रहे शुरू, साढ़े सात हजार कॉलेज में बनाई इनोवेशन काउंसिल : अभय जेरे
सबसे ज्यादा क्रिएटिविटी इनोवेशन इंटरप्रिन्योरशिप आईडेशन पर जोर दिया गया है। अगले पच्चीस साल में अगर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है तो नॉलेज आधारित इकोनॉमी बनना पड़ेगा। आईडियाज और इनोवेशन पर काम करना होगा। ऐसे विचारों पर काम करना होगा जिन्हें दुनिया अपनाए। नेशनल इनोवेशन इंडेक्स को अगर देखें तो 2014 में हम 81 रैंक पर थे अब 40 रैंक पर आ गया है।
Anurag Mishra Tue, 15 Aug 2023 10:46 AM (IST)
नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। भारत दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान गढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। एआई, मेटावर्स की आहट से जॉब मार्केट में हलचल है। नई टेक्नोलॉजी के रोजगार के नए दरवाजे खोले हैं। इन विषयों पर जागरण न्यू मीडिया के एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराग मिश्र ने एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन अभय जेरे से बात की।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक