लेबनान में हुए पेजर, वॉकी-टॉकी ब्लास्ट ने पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि आने वाले समय में जल, थल और नभ के साथ साइबर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक जैसे वारफेयर भी जंग का अहम हिस्सा होंगे। हमने साइबर वारफेयर में भारत की तैयारियों, साइबर वारफेयर की तकनीक को लेकर डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सीईओ विनायक गोडसे से बात की।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक