कनाडा के चुनावों में चीन का दखल, खालिस्तानी आतंकवादियों की आईएसआई कर रही फंडिंग
चीन पर आरोप है कि कनाडा में 2019 और 2021 में हुए दो संघीय चुनावों में उसने दखल दिया था। चीन ने 2019 के चुनावों में 11 उम्मीदवारों का समर्थन किया था। कनाडा में बीते कई सालों से चीन निवेश भी कर रहा है। चीन ने उनके चुनावों में हस्तक्षेप भी किया। चीन चाहता है कि मैक्सिको की तरह उसका कनाडा पर भी नियंत्रण हो जाए।
नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। कनाडा और भारत के रिश्तों की तल्खियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। कनाडा और भारत के रिश्तों में यह तनाव अचानक नहीं आया है। कनाडा लंबे अरसे से खालिस्तान की मांग करने वालों को पनाह देता रहा है। कनाडा दरअसल करीब चार दशकों से खालिस्तानी आतंकवादियों की पनाहगाह बना हुआ है। कनाडा हो या भारत,सालों से खालिस्तान आंदोलन को पाकिस्तान का सीधा सपोर्ट हासिल रहा है, वहीं चीन भी कनाडा के आंतरिक मामलों में लगातार दिलचस्पी ले रहा है। बीते कुछ सालों में कनाडा, आईएसआई और चीन के हाथों का खिलौना बन गया है।