नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। कनाडा और भारत के रिश्तों की तल्खियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। कनाडा और भारत के रिश्तों में यह तनाव अचानक नहीं आया है। कनाडा लंबे अरसे से खालिस्तान की मांग करने वालों को पनाह देता रहा है। कनाडा दरअसल करीब चार दशकों से खालिस्तानी आतंकवादियों की पनाहगाह बना हुआ है। कनाडा हो या भारत,सालों से खालिस्तान आंदोलन को पाकिस्तान का सीधा सपोर्ट हासिल रहा है, वहीं चीन भी कनाडा के आंतरिक मामलों में लगातार दिलचस्पी ले रहा है। बीते कुछ सालों में कनाडा, आईएसआई और चीन के हाथों का खिलौना बन गया है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक