चीनी साइबर क्रिमिनल .in एक्सटेंशन वाली वेबसाइटें खरीद कर बना रहे हैं फिशिंग डोमेन
एक सरकारी एजेंसी के हवाले से सामने आया है कि चीनी साइबर धोखेबाज बड़े पैमाने पर .in एक्सटेंशन वाली वेबसाइटें खरीद और लॉन्च कर रहे हैं। उन वेबसाइट पर भारतीयों का डेटा एकत्र करने के लिए अश्लील और दुर्भावनापूर्ण सामग्री होती हैं। इसके अलावा रैनसमवेयर हमलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश भर में सरकार इस लेकर सक्रियता से कदम उठा रही है
नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। भारत में सरकारी संगठनों को इस साल जून तक 1,12,474 साइबर सुरक्षा घटनाओं का सामना करना पड़ा। यह देश में विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा सामना किए जाने वाले साइबर खतरों की गंभीरता को उजागर करता है। इन साइबर हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे ज्यादातर हमले चीन से होते हैं और वह इसके लिए रोजाना नए हथकंडे अपना रहा है। एक सरकारी एजेंसी के हवाले से सामने आया है कि चीनी साइबर धोखेबाज बड़े पैमाने पर .in एक्सटेंशन वाली वेबसाइटें खरीद और लॉन्च कर रहे हैं। उन वेबसाइट पर भारतीयों का डेटा एकत्र करने के लिए अश्लील और दुर्भावनापूर्ण सामग्री होती हैं। इसके अलावा रैनसमवेयर हमलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश भर में रक्षा के साथ-साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर बढ़ते साइबर और मैलवेयर हमलों के मद्देनजर, रक्षा मंत्रालय ने इंटरनेट से जुड़े सभी कंप्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) को एक नए ओएस, माया से बदलने का फैसला किया है।