नई दिल्ली, विवेक तिवारी । भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 सम्मेलन की सफलता की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इस सम्मेलन में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा के ऐलान को एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। इस आर्थिक गलियारे से भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के बीच कारोबार की संभावना के नए अवसर खुलेंगे। वहीं इस ऐलान को चीन के BRI प्रोजेक्ट यानी 'बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव' के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गलियारा एशिया, यूरोप और अमेरिका के बीच कारोबार बढ़ाने के साथ ही ऊर्जा सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि ये आर्थिक गलियारा साझा सहयोग, आकांक्षाओं एवं सपनों की यात्रा को विस्तार प्रदान करते हुए मानवीय प्रयास तथा महाद्वीपों में एकता का प्रमाण बन सकता है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक