भारतीय शेयर बाजार में चल रहा तीसरा बड़ा बुल रन, अगले 5 से 10 साल तक जारी रहेगा
भारतीय शेयर बाजार का सबसे प्रमुख सूचकांक निफ्टी सोमवार को पहली बार 20 हजार अंक के पार पहुंचा था। बुधवार को यह पहली बार 20 हजार के पार बंद भी हुआ। इसे जी-20 के सफल शिखर सम्मेलन पर बाजार का देश को तोहफा भी माना जा रहा है। सम्मेलन में रेलवे शिपिंग और जैव ईंधन सहित कई सफल सौदे हुए। इससे उत्साहित होकर ही बाजार में यह तेजी आई है।
प्राइम टीम, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार का सबसे प्रमुख सूचकांक निफ्टी बुधवार को पहली बार 20 हजार अंक के पार बंद हुआ। इससे पहले, सोमवार को निफ्टी सकारात्मक वैश्विक संकेतों और नई दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता से पहली बार 20 हजार अंक के पार पहुंच था। हालांकि, तब बाजार बंद होने तक निफ्टी निफ्टी 20 हजार से नीचे आ गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार एक लंबे बुल रन से गुजर रहे हैं और यह अगले 5 से 10 साल से पहले रुकने की आशंका नहीं है।