आम बजट: घरेलू मांग बढ़ाने के साथ निर्यात बढ़ाने के उपाय तलाशना भी जरूरी
नई वैश्विक व्यवस्था में बहुराष्ट्रीय कंपनियां चाइना प्लस नीति अपना रही हैं। भारत को इसका फायदा उठाना चाहिए। नया बजट भारत को दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी बनाए रखने वाला बजट होना चाहिए। इसके लिए खपत और निवेश दोनों बढ़ाने पर फोकस करना पड़ेगा
एस.के. सिंह, नई दिल्ली। भारत मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में चीन की जगह लेता जा रहा है। मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और नेशनल मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक मोबाइल फोन बनाने वाला देश बन चुका है। फोन के अलावा ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी देसी-विदेशी कंपनियां यहां अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस बना रही हैं। लक्ष्य 2025 तक जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 25% तक ले जाने का है। इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 2025 तक एक लाख करोड़ डॉलर का हो सकता है।