बढ़ते वायु प्रदूषण से दिल पर भी बढ़ रहा बोझ, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर मानकों से कई गुना अधिक हो चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस प्रदूषित हवा में सांस लेना आपके दिल की सेहत को खराब कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हवा में बढ़ते PM 2.5 के स्तर के चलते पिछले तीन दशक में वैश्विक तौर पर दिल की बीमारियों के खतरा 31 फीसदी तक बढ़ गया है।
नई दिल्ली, विवेक तिवारी / संदीप राजवाड़े। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर मानकों से कई गुना अधिक हो चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस प्रदूषित हवा में सांस लेना आपके दिल की सेहत को खराब कर सकता है। अमेरिकन हार्ट जनरल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हवा में बढ़ते PM 2.5 के स्तर के चलते पिछले तीन दशक में वैश्विक तौर पर दिल की बीमारियों के खतरा 31 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं, वैज्ञानिकों ने 35 अलग-अलग अध्ययनों को रिव्यू करने पर पाया कि हवा में PM2.5 में 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का स्तर बढ़ने पर हार्ट अटैक का खतरा 2.1 फीसदी तक बढ़ जाता है।