नई दिल्ली, विवेक तिवारी । गर्मियों का मौसम शुरू होने को है। गर्मियों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप देश के कई शहरों में देखा जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन और अलनीनो के प्रभाव के चलते मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इस बात की तस्दीक हाल ही में लांसेट में प्रकाशित एक शोध पत्र में भी की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी अलनीनो के चलते मौसम में आए बदलाव से जुड़े डेंगू, जीका और चिकनगुनिया जैसी वायरल बीमारियों के बढ़ने की बात कही गई है। साथ ही इन बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में भी लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से जूझना पड़ेगा। पहाड़ी राज्य या ऐसे इलाके जहां सामान्य तौर पर मच्छर जनित बीमारियों के मामले कम देखे जाते हैं, वहां भी इनके बढ़ने का खतरा है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक