प्राइम टीम, नई दिल्ली। बेंगलुरु की नॉट फॉर प्रॉफिट संस्था एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन सोमवार को ‘जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल’ बांड इश्यू लेकर आई है। यह इश्यू 7 नवंबर को बंद होगा। अगर इसका इश्यू सफल रहता है तो सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली यह भारत की पहली संस्था होगी। सोशल स्टॉक एक्सचेंज और जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल बांड दोनों आम निवेशकों के लिए नए हैं। आइए जानते हैं कि सोशल स्टॉक एक्सचेंज और जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल बांड क्या हैं, कौन सी संस्थाएं इसके जरिए पैसा जुटा सकती हैं, कौन लोग इसमें पैसा लगा सकते हैं, इस पर टैक्स में छूट के क्या प्रावधान हैं।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक