प्राइम टीम, नई दिल्ली। ताइवान में भूकंप से क्या एक बार फिर दुनिया में चिप की सप्लाई प्रभावित होगी? इस द्वीप देश में 25 साल के सबसे बड़े, 7.4 तीव्रता वाले भूकंप से चिप बनाने वाली कंपनियों में काम रोकना पड़ा है। ताइवान चिप बनाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश है। मोबाइल फोन से लेकर कारों तक में इस्तेमाल होने वाले 60% चिप यहीं बनाए जाते हैं। एडवांस चिप तो 80 से 90 प्रतिशत यहीं बनते हैं।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक